Sunday 27 June 2021

लोगों को कोरोना वैक्सीन लेने से लग रहा है डर पीएम मोदी ने शंका दूर करते हुए कहा मैंने भी लिए हैं दोनों टीके


लोगों को कोरोना वैक्सीन लेने से लग रहा है डर. पीएम मोदी ने शंका दूर करते हुए कहा मैंने भी लिए हैं दोनों टीके



COVID 19

लोगों को कोरोना वैक्सीन लेने से लग रहा है डर प्रधानमंत्री मोदी ने की मन की शंका दूर.



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस और वैक्सीन पर चर्चा करते हुए अपने मन की बात कही. लोगों में वैक्सीन देने से डर होने की वजह से प्रधानमंत्री मोदी जी ने उन सभी से निवेदन किया यह सारी बातें 27 जून 2021 प्रधानमंत्री मन की बात के तहत है.


21 जून 2021 से शुरू किए कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले दिन भारत 86 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। इस पर भी पीएम मोदी ने देश की सराहनीय गति की सराहना की। आज यानी 27 जून को मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीनेशन पर भी अपनी बात रखी। ज्यादातर लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर जो भी संकाय हैं उन्हें पीएम मोदी ने दूर करने के लिए कहा और भरोसा रखे अपने ऊपर और अपने ईश्वर पर.


न्यू दिल्ली- दिनांक 27 जून- पीएम मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कोरोनावायरस की वैक्सीन पर चर्चा करते हुए अपनी बातें रखी. लोगों में वैक्सीन को लेकर जो डर हैं. उसे लोगों द्वारा अपने मन से ही निकाला जा सकता है. इस बात को लोगों तक मोदी जी ने बखूबी पहुंचाने का प्रयास किया.


यह जंग जारी रहेगी कोरोनावायरस के खिलाफ - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.


मोदी जी ने कहा अभी कुछ दिन पहले हमारे देश ने एक अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की।   21 जून को 86 लाख से अधिक लोगों ने एक दिन में टीके की मुफ्त खुराक प्राप्त करने का रिकॉर्ड बनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने संबधोन में कहा, कोरोना के खिलाफ हम देशवासी जो लड़ाई लड़ रहे हैं, वह जारी है और आगे भी जारी रहेगी, लेकिन इस लड़ाई में हमने कई असामान्य मील के पत्थर प्राप्त कर लिए हैं।


प्रधानमंत्री मोदी जी ने मध्य प्रदेश के गांव के लोगो से बातचीत कर दिया एक बड़ा संदेश.


साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के एक बैतूल नामक जिले के दुलारिया गांव के ग्रामीण व्यक्तियों से बात की, जिन व्यक्तियों से प्रधानमंत्री की बातचीत हुई. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने गांव में कोरोना वैक्सीन को लेकर हो रही रुकावट की सारी जानकारी दी थी. और इसे देखते हुए प्रधानमंत्री ने उनके झिझक को और मन की शंकाओं को दूर करने के लिए वैक्सीन लेने की सलाह दी साथ ही कहा कि जो भी अफवाह फैलाई जा रही हैं. उन पर ध्यान ना देते हुए आप वैक्सीन के दोनों टीके ले.




प्रधानमंत्री ने कहा, हम सभी अपना काम करेंगे और यह बात एकदम साफ करेंगे कि हमारे आसपास के व्यक्तियों का टीकाकरण हो और हो जाए। पीएम मोदी ने ग्रामीण व्यक्तियों से कहा कि वैक्सीन की झिझक से जल्द से जल्द छुटकारा पाएं। भारत में ऐसे कई गांव हैं जहां 100 फीसदी टीकाकरण हुआ है अभी तक। कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के खिलाफ चल रहा कोविशील्ड और कोवैक्सीन का टेस्ट, डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ प्रभावी साथ ही कहा मैंने दोनों खुराक ली हैं। मेरी मां लगभग सौ साल की हैं, उन्होंने भी दोनों टीके भी लिए हैं। कृपया टीकों से संबंधित किसी भी नकारात्मक अफवाह पर भरोसा न करें। 


देश के वैज्ञानिकों पर रखे भरोसा.

मैं आप सभी से विज्ञान पर विश्वास करने का आग्रह करता हूं। हमारे वैज्ञानिकों पर विश्वास करें। बहुत सारे लोगों ने वैक्सीन ले ली है. मोदी जी ने कहा कि कोरोना का खतरा बना हुआ है और लोगों को टीकाकरण के साथ-साथ कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का पालन करने पर ध्यान देना होगा।...

No comments:

Post a Comment

धर्म (Dharm) Religion

  धर्म (Dharm) Religion जो दृढ राखे धर्म को,         नेहि राखे करतार.  जहाँ धर्म नहीं, वहां विद्या, लक्ष्मी. स्वास्थ्य आदि का भी अभाव होता ह...